Free songs
BREAKING

लोकसभा उपचुनाव की हार के बाद उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी

#शुक्रवार को 37 आईएएस फिर शनिवार को 43 आईपीएस और फिर उसके बाद 39 वरिष्ठ पीसीएस असफरों के हुए तबादले.
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का दौर जारी है. शुक्रवार को 37 आईएएस अफसरों के तबादले के बाद शनिवार को पहले 43 आईपीएस और फिर उसके बाद 39 वरिष्ठ पीसीएस असफरों के तबादले किये गए.

जिन पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं उनके नाम हैं –

*शेषमणि पांडेय निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उमाकांत त्रिपाठी सीडीओ बदायू, शीलधर यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, उमेश नारायण पांडेय सीडीओ अम्बेडकरनगर, अरुण कुमार सिंह एडीएम वित्त खीरी, डॉ. वंदना वर्मा विशेष सचिव संस्कृति, अवधेश मिश्रा एडीएम वित्त बिजनौर, कुमारी पूनम निगम नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत, प्रदीप दुबे एडीएम न्यायिक इटावा, संतोष बहादुर सिंह नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, देवेंद्र मिश्रा एडीएम न्यायिक पीलीभीत, पंकज वर्मा नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर, प्रमिल कुमार सिंह एडीएम वित्त जालौन, प्रदीप यादव नगर मजिस्ट्रेट बहराइच, संजय सिंह नगर मजिस्ट्रेट बदायूं, महेंद्र सीआरओ सुल्तानपुर, प्रवरशील बरनवाल सीआरओ फैजाबाद, विजय सिंह सेकेंड ओएसडी गाजियाबाद प्राधिकरण, विनय प्रकाश श्रीवास्तव सीआरओ गोंडा, अतुल कुमार नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर, केके सिंह अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, जगतपाल सिंह एडीएम सिटी मुरादाबाद, अजय श्रीवास्तव एडीएम वित्त बरेली, मनोज कुमार पांडेय एडीएम प्रशासन बदायू, सुनील वर्मा नगर मजिस्ट्रेट बलिया, विजय बहादुर सिंह सप्तम एडीएम वित्त औरैया, नगेंद्र शर्मा एडीएम वित्त झांसी, सत्यप्रकाश सिंह एडीएम लैंड आगरा, रामसेवक द्विवेदी एडीएम प्रशासन बरेली, शमशाद हुसैन एडीएम न्यायिक बुलंदशहर,राकेश पटेल नगर मजिस्ट्रेट इटावा, हर्षदेव पांडेय नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर, संतोष कुमार अपर खाद आयुक्त लखनऊ,बद्रीनाथ सिंह सीडीओ बलिया, उदयप्रताप सिंह कुलसचिव सिद्धार्थ विवि सिद्धार्थनगर, गणेश प्रसाद सिंह नगर मजिस्ट्रेट बरेली और उमेश उपाध्याय को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है.

afsarnama
Loading...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Scroll To Top