August 17, 2022Comments Off on लखनऊ : “Skoch Award 2022” से इस बार उत्तर प्रदेश के तीन आईएएस अफसर और एक आईपीएस नवाजे गये हैं. इनमें जिला बहराईच को पराली प्रबंधन और उन्नाव जिले को “पराली दो खाद लो” के लिए दिया गया है. वहीं सिद्धार्थनगर जिले को “काला नमक” चावल के उत्पादन के लिए पुरष्कृत किया गया है. वहीं आईपीएस अफसर आशुतोष पाण्डेय को तकनीकी के क्षेत्र में “E-Prosecution” के लिए दिया गया. बताते चलें कि SKOCH अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2003 में की गई थी. यह पुरस्कार भारत को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने वाले व्यक्तियों, परियोजनाओं तथा संस्थानों को प्रदान किया जाता है. यह किसी स्वतंत्र संगठन (SKOCH फाउंडेशन) द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. यह पुरस्कार डिजिटल, वित्तीय एवं सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में किये गए सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के लिये प्रदान किया जाता है.