Free songs
BREAKING
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के थानों में तैनाती को लेकर अखिलेश यादव के जातिवाद के आरोप पर पुलिस मुखिया का जवाब बोले जिमेदार पदों पर बैठे लोगों के ऐसे बयानों से बचना चाहिए. थानेदारों की तैनाती शासन के नियमों के अनुरूप की जा रही है. बताते चलें कि अखिलेश यादव ने x पर पोस्ट कर पीडीए वर्ग की तैनाती को लेकर सवाल उठाया था.
लखनऊ : कौशल विकास पर योगी सरकार का विशेष फोकस. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की और से तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में शुरू हुई.
लखनऊ : बंदरों के आतंक से शहर/गाँव में होने वाले नुकसान से निपटने के लिए अब प्रदेश सरकार सड़कों के किनारे लगाएगी फलदार वृक्ष, भरपूर भोजन मिलने से उनके आतंक में आएगी कमी. अभी तक फलदार वृक्ष नहीं लगाये जाते थे.
लखनऊ : भाजपा के धार्मिक ध्रुवीकरण के फार्मूले के सामने सपा मुखिया का जातीय ध्रुवीकरण. आगरा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के जरिये दलितों में पैठ बनाने की सपा की कोशिश जारी है. उधर बसपा अध्यक्ष मायावती ने सपा के दलित प्रेम पर पलटवार कर दलितों को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा आदि की तरह सपा भी बहुजनों, खासकर दलितों को इनका सांविधानिक हक देकर इनका वास्तविक हित नहीं चाहती है
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रविवार से मौसम ने करवट ली है जिससे पूरा प्रदेश गर्मी की चपेट में है. फ़िलहाल मौसम विभाग ने मंगलवार से बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण के सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज आदि जिलों के लू की चपेट में आने की संभावना जताई है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अभी गर्मी फिर से जोर पकड़ेगी और मंगलवार को इसके बुंदेलखंड के झांसी आदि में तापमान 45 डिग्री तक चले जाने के संकेत हैं.
AfsarNama | अफसर नामा खबरें सत्ता के गलियारों से …
Home
मुख्य समाचार
सत्ता के गलियारों से
आवाजाही
अफसरी चकल्लस/सुनी-सुनाई
आमने-सामने
Contact us
E-Mail ID
Afsarnama@Gmail.Com
Editor@Afsarnama.Com
Contact No.
9454444923
Loading...
Comments are closed.
Scroll To Top