Free songs
BREAKING
लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा हिंदू देवी देवताओं के लिए अपमानित बातें करने से नाराज हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी कार्यकर्ता संग स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ FIR दर्ज कराने हजरतगंज कोतवाली पहुँचे.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाओं के बीच एनडीए के सहयोगी दल सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर लगातार अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपने हालिया बयान में उन्होंने कहा कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं और हम मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद फैसला लेंगे कि किसके साथ रहना है. जानकार इसको प्रेशर पोलिटिक्स करार दे रहे हैं.
देहरादून : उत्तराखंड की 2005 बैच की पीसीएस अफसर निधि यादव के खिलाफ विजिलेंस की खुली जांच के आदेश. इसी वर्ष होना था आईएएस में प्रमोशन, रोकी गयी डीपीसी की फाईल. बीते वर्ष निधि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप के बाद शासन ने गोपनीय जांच करने के दिए थे आदेश, जिसमें यूपी की भी कुछ संपत्तियों को लेकर हुई जांच. अफसरों के मुताबिक़ खुली जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद अग्रिम कार्रवाई के तहत मुकदमा दर्ज करने की ली जायेगी अनुमति.
लखनऊ : यूपी में 2004 से 2010 बैच के 24 पीसीएस अफसरों की पदोन्नति का रास्ता साफ़, नियुक्ति विभाग द्वारा सभी आपत्तियों का जवाब यूपीएससी को भेजा गया जल्द होगी डीपीसी. अभी तक 2 अफसरों की एसीआर की पूर्णता न होना और 2 अफसरों के आरोप पत्रों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध न होने के चलते आयोग की लगाई गयी आपत्ति हुई निस्तारित.
लखनऊ : राज्यपाल की अध्यक्षता में दो दिवसीय शिक्षा मंथन 2023 का आयोजन. कार्यक्रम में प्रदेश के सभी कुलपति, प्रोफेसर लेंगे हिस्सा. शिक्षा में सुधार व गुणवक्ता पर होगा मंथन. मातृभाषा में पुस्तक निर्माण व परीक्षा सुधार पर भी होगी चर्चा. प्रतिभाग करने वाले अधिकारी अगले 15 वर्षो की रूपरेखा बताएंगे. 8 व 9 जुलाई को कानपुर विश्वविद्यालय में होगा कार्यक्रम.
AfsarNama | अफसर नामा खबरें सत्ता के गलियारों से …
Home
मुख्य समाचार
सत्ता के गलियारों से
आवाजाही
अफसरी चकल्लस/सुनी-सुनाई
आमने-सामने
Contact us
E-Mail ID
Afsarnama@Gmail.Com
Editor@Afsarnama.Com
Contact No.
9454444923
Loading...
Comments are closed.
Scroll To Top