लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक की भर्ती की लिखित परिक्षा में किया गया एआई का उपयोग, एआई आधारित फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के प्रयोग से हुई परीक्षार्थियों की पहचान. प्रदेश के 21 जिलों के 541 परीक्षा केन्द्रों पर यह लिखित परीक्षा हुई. इसमें जमा कुल 2,43,981 आवेदन में से 1,39,462 (57.16 फीसद) अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे. जबकि 1,04,519 (42.84 फीसद) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. और झाँसी में दूसरे के स्थान पर परिक्षा देते हुए एक को पकड़ा गया.