लखनऊ : समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को बीजेपी और प्रदेश सरकार पर मुखर रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ सेटलमेंट पॉलिसी चल रही है. जो भी व्यापारी आवाज उठाएगा, उसके खिलाफ इतनी छापेमारी की जाएगी कि वह बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सपा के लोग व्यापारियों की अधिकारियों से रक्षा के लिए काम करेंगे. 2027 के विधानसभा चुनाव में व्यापारी सपा के लोगों का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए एडवांस कमीशन की मांग हो रही है जिस तरह टैक्स सिस्टम लगाया गया है उससे व्यापारियों से ठगी की जा रही है. व्यापारियों को झूठे जीएसटी नोटिस भेजे जा रहे हैं.