लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर “कारगिल शहीद स्मृति वाटिका” में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है. उन्होंने भारत के वीर सपूतों को नमन कर कहा कि ये दिन भारत की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है. इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.