वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर के द्वार से 12 सीढ़ी नीचे गंगा नदी का जल आ गया है और नमो घाट तीसरे दिन भी बंद रहा. हांलांकि वाराणसी में नौ दिन तक लगातार पांच मीटर गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद बुधवार से कम होने लगा है. साथ ही वरुणा और अस्सी के पलट प्रवाह की गति भी पहले की तुलना में कम हुई है. लेकिन आम जनमानस को अभी राहत नहीं हुयी है.