लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत दिवस पर संस्कृत भाषा सप्ताह शुरू होने की शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दिया. उन्होंने अपना यह सन्देश संस्कृत भाषा में दिया. वीडियो में उन्होंने कहा की संस्कृत भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय संस्कृति का मूल है. भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन अति आवश्यक है. इस सप्ताह हम संस्कृत के महत्व का स्मरण करेंगे. संस्कृत साहित्य के अमृत का पान करेंगे. विद्यालयों और घरों में संस्कृत भाषा का प्रचार किया जाएगा. संस्कृत भाषा के विकास के लिए राज्य सरकार हमेशा ही तत्पर है. इस सप्ताह सिर्फ उत्सव ही नहीं होगा बल्कि संस्कृत के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे. एक बार फिर से प्रदेश के सभी निवासियों को संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं.