गाजियाबाद : फ्लाइट में बोर्डिंग करने के करीब तीन घंटे इंतजार के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की पटना जाने वाली फ्लाइट 1X2937 अचानक हुई कैंसिल, पैसेंजर्स को उतरना पड़ा. एयरपोर्ट पर हुआ जमकर हंगामा. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसिल होने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया. केवल ऑपरेशन सम्बन्धी कारण बताकर फ्लाइट किया कैंसिल. जबकि पैसेंजर्स के अनुसार कारण पूछे जाने पर उन्हें जानकारी दी गई कि पायलट जिसकी ड्यूटी थी वह समय पर नहीं पहुंच पाया.