लखनऊ : सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल की सीएम योगी से शनिवार को हुई मुलाकात की सियासत में चर्चा, राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म. सपा से निकाले जाने के बाद यह सीएम के साथ उनकी पहली मुलाकात. अतीक हत्या के सम्बन्ध में पूजा पाल ने सदन में खुलकर की थी सीएम योगी की तारीफ. तो सपा अध्यक्ष ने भिजवाया निष्कासन पत्र. उमेश पाल हत्याकांड के बाद बदलने लगा था पूजा पल का सियासी रुख.