मथुरा : “नन्द घर आनंद भयो….जय कन्हैया लाल की” ब्रज में भक्ति के उल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के जन्म पर भक्तों के आनद का दृश्य मथुरा सहित पूरे देश में अद्भुत और अलौकिक रहा. मथुरा-वृंदावन में आस्था का सैलाब रहा. रात के 12:00 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण के पैदा होते ही ढोल-नगाडे़, झांझ-मंजीरे और मृदंग की आवाज गूंजने लगी. और इस प्राकट्योत्सव की खुशी में भक्त कृष्ण कन्हैया की जय-जयकार करने लगे.