लखनऊ : 18 दिन में पृथ्वी के 288 चक्कर लगा और 60 किये गए प्रयोग के बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापस लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अमेरिका से भारत आने पर पिता ने कहा यह कि यह गर्व का क्षण जबकि माता का कहना था कि हमारा महीनों का इंतजार पूरा हुआ. ISS (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) की सफल व ऐतिहासिक यात्रा के बाद रविवार तड़के भारत पहुचे शुभांशु शुक्ला. वह पिछले एक साल से एक्सिओम-4 मिशन के प्रशिक्षण के लिए अमेरिका में थे. उनका दिल्ली में हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने स्वागत किया.