लखनऊ : बिजली निजीकरण की लड़ाई आज नियामक आयोग में. निजीकरण सम्बन्धी कागजों पर अनुमति की दशा में होगा आयोग दफ्तर के सामने मौन प्रदर्शन. संघर्ष समिति के अनुसार विद्युत् नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने 05 अक्टूबर 2020 को किया एक लिखित समझौता. समझौते में बिजली कर्मियों को विश्वास में लिए बगैर निजीकरण नहीं.