दिल्ली : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने गृह कैडर उत्तर प्रदेश आये आईएएस अफसर देवेन्द्र चौधरी समेत देश के कुल 17 आईएएस अधिकारी मई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मई 2018 में विभिन्न कैडर और बैचों के रिटायर होने वाले 17 आईएएस अधिकारी हैं, यूटी कैडर के तहंग टैगगू, असम-मेघालय कैडर की मुक्ति गोगोई, नरेंद्र कुमार सिन्हा, नरेंद्र कुमार सिंग्याह और बिहार के सुनील कुमार, गुजरात के के बी उपध्याय, कर्नाटक के जी लता कृष्ण राउ और एच एस अशोकनंद, केरल के अजीत कुमार और टी ओ सूरज, महाराष्ट्र के महेश आर जागड़े और आर आर चव्हाण, टी जैकब, अशोक रंजन मोहंती, तमिलनाडु के आर वासुकी और उत्तराखंड कैडर के चंद्रशेखर भट्ट का नाम शामिल है.