दिल्ली : गेल कंपनी के सीएमडी बीसी त्रिपाठी यूपीए और एनडीए दोनों सरकारों के प्रिय माने जा रहे हैं. ताजा मिली जानकारी के अनुसार गेल सीएमडी बी सी त्रिपाठी देश के पीएसयू में चर्चा का विषय बने हुए हैं. आम तौर पर सीएमडी को पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है लेकिन उनके मामले में वह 10 साल तक जारी रहेगा जिसे बढ़ाया जा सकता है. अभी तक रिक्ति को वरिष्ठता से एक साल पहले घोषित किया जाता रहा है, लेकिन ऐसा इस मामले में नहीं हुआ है. 10 साल की समाप्ति के बाद श्री त्रिपाठी का कार्यकाल 31 जुलाई, 2019 को समाप्त होगा.