दिल्ली : भारत सरकार में नया सचिव राजस्व कौन होगा, इस बात को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इस पद के लिए फिलहाल टाई एक ही कैडर के दो अधिकारियों के बीच होना है. गुजरात कैडर के ये दोनों आईएएस अधिकारी, जी सी मुर्मू और डॉ पी डी वाघेला हैं. मुर्मू 1985 बैच के आईएएस अधिकारी तो वाघेला 1 986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.