दिल्ली : पद्म पुरस्कारों के लिए लगभग 50 हजार के करीब आवेदन. एमएचए को पद्म अवॉर्ड्स 201 9 के लिए 49.992 नामांकन प्राप्त हुए हैं. यह एक रिकॉर्ड है क्योंकि 2010 में प्राप्त नामांकन से यह करीब 32 गुना अधिक है. 2010 में 1313 नामांकन प्राप्त हुए थे, जबकि 2016 में 18768 प्राप्त हुए थे और 2017 में सरकार को पद्म पुरस्कारों के लिए 35,595 नामांकन प्राप्त हुए थे.