प्रयागराज : कुम्भ स्नान के प्रमुख पर्वों पर प्रयागराज में शादी ब्याह के लिए मैरिज हाल आदि को एक एडवाइजरी स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की गई है कि वह इस दौरान कोई बुकिंग न लें अन्यथा शादी समारोह के दौरान भीड़ और यातायात में किसी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी। यानी कि शादी स्थल तक यदि वाहन का जाना प्रतिबंधित है तो दूल्हे और बराती को पैदल ही जाना होगा।