दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता वाली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ऑफ़ दिल्ली (DDC) द्वारा पिछले 3 साल में केवल एक आदेश जारी किया गया है. जिससे साबित होता है कि दिल्ली का AAP सरकार का हाई प्रोफाइल कमीशन एक ख़राब स्थिति में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग ने केवल एक आदेश जारी किया है जो कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर “आंतरिक शिकायत समिति” से संबंधित है. यह आदेश 17 जून, 2017 को जारी किया गया था. आयोग ने 21 फोकस क्षेत्रों की पहचान की है, लेकिन अब तक इसमें कोई उपलब्धि नहीं मिल सकी है.