दिल्ली : केंद्र सरकार में 14 साल में केवल चार कैबिनेट सचिव. पिछले 14 वर्षों में देश ने 2004 से जून 2018 तक केवल चार कैबिनेट सचिवों को देखा है. बी के चतुर्वेदी, के एम चंद्रशेखर, अजीत सेठ और पी के सिन्हा. इनमें तीन चार साल के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी थे जबकि पी के सिन्हा भी जून में अपना चौथा साल पूरा करेंगे.