दिल्ली : मणिपुर कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी केन्द्रीय सचिव वित्त अजय नारायण झा का सेवा कार्यकाल बढ़ा. वर्तमान में Finance Secretary & Secretary, Department of Expenditure के रूप में कार्यरत अजय नारायण झा का कार्यकाल 31 जनवरी, 2019 से एक महीने की अवधि के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में बढ़ाया गया है. श्री झा को 31 जनवरी 2019 को IAS से सेवानिवृत्त होना था.