लखनऊ : बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकारी तंत्र पर तंज कसते हुए कहा कि अभी भी दफ्तरों में जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है और अफसर सपा और बसपा की मानसिकता से उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने क्षेत्र के भ्रष्ट अफसरों की सूची बनाएं और तथ्य विधायक चुनाव के बाद यह सूची उनके कार्यालय पहुंचा दें सरकार ऐसे अफसरों को काम करना सिखाएगी.