आगरा : आगरा का इंजीनियर रिश्वत लेते भरतपुर में गिरफ्तार, ठेकेदार की शिकायत पर 85,000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, ईदगाह सेक्शन में था इंजीनियर तैनात, ठेकेदार को मिला था बांदीकुई तक रेलवे लाइन के रखरखाव का ठेका, सीनियर सेक्शन में इंजीनियर फर्म को नहीं करने दे रहा था काम, पहले भी 25000 की रिश्वत ले चुका है इंजीनियर, दोबारा 85,000 की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार.