गाजियाबाद : गाज़ियाबाद कविनगर निवासी 2017 बैच के IAS अफसर नवीन कुमार चंद्र और राजस्थान के सुजानगढ़ गाँव की रहने वाली 2017 बैच की IRS रंजना ने मंदिर में सादगी के साथ शादी करके कलेक्टरेट में रजिस्ट्रेशन करा कर जीवन भर साथ निभाने की खाई कसमे, इस समय दोनो युवा जोड़े मसूरी में ले रहे हैं ट्रैनिंग.