लखनऊ : “उत्तर प्रदेश प्रोन्नत आईएएस मंच” की कार्यकारिणी का हुआ गठन,जिलाधिकारी ललितपुर मानवेन्द्र सिंह को बनाया गया अध्यक्ष,नगर आयुक्त गाजियाबाद दिनेश चंद्र,विशेष सचिव श्रम अवनीश कुमार शर्मा और आर एफ सी मुरादाबाद मनोज कुमार को उपाध्यक्ष की दी गयी जिम्मेदारी,निदेशक सूडा उमेश प्रताप सिंह बने संयोजक/महासचिव,आर पी सिंह विशेष सचिव गृह ,अब्दुल समद निदेशक मध्यान्ह भोजन और श्रीहरि प्रताप शाही को बनाया मंच का संयुक्त सचिव।