लखनऊ : कोर्ट के निर्देश पर शासन ने जीडीए को स्वर्ण जयंतीपुरम प्लाट आवंटन घोटाले के वक्त तैनात रहे 40 एई और जेई के विभागीय जांच के आदेश दिए. विगत दिसंबर में प्रमुख सचिव आवास नितिन गोकर्ण द्वारा घोटालों के आरोप में लिप्त अधिकारियों की मौजूदा स्थिति की जानकारी मांगी गई थी जिसको प्राधिकरण ने शासन को उपलब्ध करा दिया था. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अब जीडीए के 40 इंजीनियरों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है और इन पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है.