लखनऊ : सचिवालय प्रशासन के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता, समीक्षा अधिकारी वरिष्ठता सूची विवाद में पिछले दिनों अवमानना के दोषी ठहराए गए थे, अब हाईकोर्ट ने गुप्ता की सजा समाप्त करने की अपील पर सुनवाई करने का आग्रह नामंजूर कर दिया है, न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने महेश गुप्ता को यह सजा सहायक समीक्षा अधिकारियों की वरिष्ठता सूची संबंधी मामले में डॉ. किशोर टंडन समेत आठ अन्य द्वारा पिछले साल दायर अवमानना याचिका पर सुनाई थी जिसमें उनपर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया था.