लखनऊ : नगर आयुक्त इंद्रमणि की स्मार्ट घड़ी ने खोली नगर निगम में तैनात सफाई कर्मियों की पोल, बिना काम के ही ले रहे थे सालों से वेतन, स्मार्ट घड़ी सिस्टम लागू होने के बाद बेनकाब हुए सफाई कर्मचारी, नगर निगम का 30 करोड़ हर साल जा रहा था बेकार, आगामी 10 अप्रैल से नगर निगम की शुरू होगी कारवाई, ठेके पर सफाई कराने वाली काम चोर संस्थाएं हटाई जाएगी.