लखनऊ : मुख्य अभियंता बरेली सत्येंद्र कुमार सक्सेना की आयोग में शिकायत, चुनाव आयोग ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को कार्यवाही के लिए दिए निर्देश, एमडी मध्यांचल संजय गोयल ने की थी नियम विरुद्ध तैनाती, पीलीभीत के रहने वाले चीफ सत्येंद्र कुमार सक्सेना कि गृह कमिश्नरी में तैनाती, चुनाव आयोग ने प्रमुख सचिव ऊर्जा से कार्यवाही कर ब्यौरा तलब किया, एमडी मध्यांचल ने 10 अगस्त को सत्येंद्र का प्रमोशन कर 24 अगस्त को मनचाही तैनाती दी, एमडी मध्यांचल संजय गोयल की कार्यशैली पर भी उठे सवाल, बरेली विद्युत चीफ सत्येंद्र कुमार सक्सेना के गृह कमिश्नरी मैं तैनाती की शिकायत एमएलसी राजेश यादव ने चुनाव आयोग में की.