लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे का सेवा विस्तार की अवधि आज खत्म, विधानसभा प्रमुख सचिव तीसरी बार चाहते है अपना सेवा विस्तार, सेवा विस्तार की पैरवी में जुटे है प्रमुख सचिव विधानसभा, सरकार ने तीसरी बार सेवा विस्तार पर नही कर पायी फ़ैसला, 30 अप्रैल 2019 को ख़त्म हो रहा है प्रदीप दुबे का सेवा विस्तार, न्यायिक सेवा के अफ़सर है प्रदीप कुमार दुबे, रिटायर्ड होने के बाद 2 बार मिल चुका है सेवा विस्तार , सपा सरकार में अखिलेश ने किया था सेवा विस्तार, BJP सरकार में उपहार स्वरूप CM योगी ने दिया था दूसरा सेवा विस्तार, बसपा सरकार में प्रदीप कुमार दुबे बनाये गए थे विधानसभा प्रमुख सचिव, बसपा सरकार में प्रदीप कुमार दुबे की नियुक्ति को लेकर खड़ा हुआ था विवाद, BSP, SP और BJP तीनो सरकारों में प्रदीप कुमार का जलवा रहा.