लखनऊ : महानिदेशक परिवार कल्याण डा0 नीना गुप्ता के खिलाफ लखनऊ हाई कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया, साथ ही एसएसपी लखनऊ को 2 मई को नीना गुप्ता को कोर्ट में हाजिर कराने का निर्देश भी दिया. याची के पति की 2017 में हुई थी मृत्यु,अभी तक नही शुरू हो सकी पेंशन, परिवार कल्याण के लापरवाह अफसरों की वजह से पिट रही भद्द.