दिल्ली : पिछले साल 5000 करोड़पति देश छोड़ गए? अफ्रेशिया बैंक और रिसर्च फर्म न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू (जीडब्ल्यूएमआर) 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पिछले साल धनी व्यक्तियों का तीसरा उच्चतम बहिर्वाह देखा. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 5000 करोड़पति देश छोड़कर चले गए.