दिल्ली : देश में सबसे कम उम्र की महिला सांसद बनने का रिकार्ड ओडिशा की क्योंझर लोकसभा सीट से सांसद बनी चंद्राणी मर्मू के नाम, चंद्राणी मर्मू की उम्र महज 25 साल है. बीजू जनतादल के टिकट से जीती हैं चुनाव. इंजीनियरिंग से स्नातक मर्मू को सासद बनने के पहले मौकरी की तलाश थी.