लखनऊ : बाराबंकी में दरोगा के घूस कांड के चलते 2013 बैच के सस्पेंड हुए आईपीएस अफसर सतीश कुमार हुए बहाल, एडीजी स्थापना पीयूष आनंद को दी गई थी घूस कांड मामले की जांच, एसपी बाराबंकी रहते व्यापारी से बाराबंकी के दरोगा ने वसूली थी 65 लाख की घूस, दरोगा के घूस कांड में तत्कालीन एसपी डॉक्टर सतीश की भूमिका पर उठे थे सवाल, घूसकांड में डॉक्टर सतीश के सस्पेंशन में एक बड़े आईपीएस अधिकारी से नोकझोंक मानी गई थी वजह.