मुंबई : माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में, शिवसेना को विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन के रूप में उप मुख्यमंत्री का पद मिलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार अगर शिवसेना ने इस फॉर्मूले को स्वीकार कर लिया तो बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है. इसके अलावा बीजेपी अन्य सहयोगी दलों जैसे आरपीआई और अन्य को 18 सीटें देना चाहती है.