दिल्ली : 1986 बैच के 14 आईपीएस अधिकारियों में से, जिन्हें इस वर्ष जून में सूचीबद्ध किया गया था. भारत सरकार के महानिदेशक या समकक्ष के रूप में उनमें से 11 अगले वर्ष सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इनमें अखिल कुमार शुक्ला, त्रिपुरा कैडर जनवरी 2020 में सेवानिवृत्त होंगे, राकेश कुमार मिश्रा बिहार कैडर और अलोका प्रभाकर, तेलंगाना, मार्च में सुपरनेट, आर पी अग्रवाल, एएम कैडर और एमपी के अनिल कुमार ने अप्रैल में अपनी सेवा पूरी कर लेंगे. ए हेमाचंद्रन, केरल, अलोक कुमार पटेरिया एमपी, डॉ राजेन्द्र कुमार शर्मा ओड़िसा और एनआरके रेड्डी राजस्थान कैडर मई में सुपरनेट हो जायेंगे. अशोक कुमार वर्मा बिहार कैडर और शम्भुनाथ सिंह मणिपुर कैडर का रिटायर्मेंट अगले साल जून और नवंबर में प्रस्तावित है.