दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के हरीश कुमार व लल्लन राय सहित विभिन्न बैच व कैडर के 8 आईपीएस अफसर नवम्बर 2019 में रिटायर हो जायेंगे. इनमें AGMUT कैडर के राजेश मालिक, मनोज कुमार सिंह झारखण्ड, केरला के निर्मल चन्द्र अस्थाना, महाराष्ट्र के एस के तारवाड़े, रोशनलाल शर्मा उत्तराखंड और विनय कुमार छतीसगढ़ का नाम शामिल है.