लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 3 वरिष्ठ अफसर आईएएस संजीव सरन, अनिता भटनागर जैन और मनोज मिश्रा सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अब इन अफसरों के विभागों का चार्ज अतिरिक्त रूप से आईएएस निवेदिता शुक्ला व आरके द्विवेदी को सौंपा गया है जबकि मनोज मिश्रा की जिम्मेदारी एमपी अग्रवाल को दी गयी है। IAS निवेदिता शुक्ला को प्रमुख सचिव खाद्य रसद की जिम्मेदारी जोकि अनिता जैन भटनागर के पास था दिया गया है तो IAS आर के द्विवेदी को प्रमुख सचिव परिवहन को चैयरमैन IAS संजीव सरन के विभाग की जिम्मेदारी सौपी गयी. इसके अलावा फैजाबाद मंडल के मंडलायुक्त रहे मनोज मिश्रा की जगह यह जिम्मेदारी एमपी अग्रवाल को दी गयी है, एमपी अग्रवाल श्री मिश्रा के रिटायर होने के पहले ही वहां ओएसडी के पद पर तैनात कर दिए गए थे।