दिल्ली- खनन पर सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश, सरकार यह सुनिश्चित करे कि खनन लीज पाने वाले, खनन खत्म होने के बाद ज़मीन को ऐसी स्थिति में लाएं जिसमें पशुओं का चारा और पेड़-पौधे पनप सकें, सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार खनन के बाद ज़मीन बंजर पड़ी रहती है, माइनिंग लीज में ज़मीन को दोबारा हर-भरा करने की शर्त शामिल हो.