लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मौजूदा पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह का कार्यकाल इसी जनवरी में खत्म हो रहा है और वह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. ओपी सिंह के रिटायर होने से पहले नए डीजीपी का चयन सरकार को करना है. फिलहाल योगी सरकार ने सूबे के कुल साथ वरिष्ठ आईपीएस जिनका कार्यकाल डेढ़ साल से ज्यादा है, को चयनित कर केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा है. जानकारों के मुताबिक़ वरिष्ठता के आधार पर विजिलेंस में डायरेक्टर व 1985 बैच के आईपीएस अफसर हितेश चंद्र अवस्थी की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है. वहीँ डीजी जेल 1988 बैच के आनंद कुमार को सीएम् योगी की पहली पसंद बताया जा रहा है. आनंद कुमार और राजकुमार विश्वकर्मा दोनों की सर्विस अभी तीन साल से अधिक की है. इसके अलावा वरिष्ठता के क्रम में 1986 बैच के सुजानवीर सिंह जिनकी सर्विस सितंबर 2021 तक है, 1987 बैच के आरपी सिंह जोकि अभी ईओडब्ल्यू के डीजी हैं का रिटायरमेंट फरवरी 2023 में है और 1987 बैच के ही विश्वजीत महापात्रा और जीएल मीना का नाम भी इस रेस में शामिल है.