लखनऊ : कार्यवाहक अफ़सरों के भरोसे स्थायी सरकार, प्रदेश का विकास और कानून व्यवस्था सम्भालने वाली अफसरशाही के मुखिया इस समय कार्यवाहक हैं, सरकार को स्थायी मुखिया तलाशने में आ रही दिक्कतें, सूबे के मुख्य सचिव आरके तिवारी के कार्यवाहक के तौर पर काम करने के बाद अब पुलिस मुखिया भी कार्यवाहक बनाया गया, ओपी सिंह के रिटायरमेंट के बाद हितेश चन्द्र अवस्थी को मिला कार्यभार.