लखनऊ : केंद्र सरकार द्वारा चयन वर्ष 2019 के लिए PCS से IAS में प्रमोशन के लिए रिक्त पदों की अधिसूचना जारी कर दी है, अब यूपी कैडर के 26 पीसीएस अफसर इस वर्ष आईएएस बन सकेंगे, 21 फ्रेश पदोन्नति के अलावा पिछले साल लिफाफा बन्द वाले 5 अफ़सरों उदयिराम, भीष्मलाल वर्मा,प्रेम प्रकाश सिंह, हरिश्चंद्र व घनश्याम सिंह का नाम शामिल है.