लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम विकास अधिकारी पद पर नियुक्ति में नियमों की अवहेलना करने वाले जनपद बदायूं, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी एवं कासगंज के तत्कालीन जिला विकास अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. इन जिला विकास अधिकारियों ने उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम विकास अधिकारी पद पर तैनाती हेतु 15 भूतपूर्व सैनिकों की संस्तुति उपरांत की गई नियुक्ति में, अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्रों का योग्यता/अर्हता परीक्षण किए बिना, प्रशिक्षण कराते हुए नियुक्ति का आदेश निर्गत कर दिया था. मुख्यमंत्री जी ने इस प्रकरण में आरोपों की जांच के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लखनऊ को जांच अधिकारी नामित किया है. साथ ही, तत्समय उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पदस्थ अधिकारियों के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.