Free songs
BREAKING

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की कोरोना पे दैनिक ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए ACS होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि CM ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ सतत सफाई की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिये हैं, हॉटस्पॉट इलाकों के प्रत्येक घर को सैनिटाइज किया जायेगा, प्रयागराज से छात्र घर भेजे जा रहें हैं 50 बसें रवाना की जा चुकी हैं, साढ़े 4 बजे CM कोटा से लौटे छात्रों से VC के जरिये बातचीत करेंगे, CM के आदेश के अनुरूप बड़ी क्षमता वाले क़वारन्टीन सेंटर बन रहें हैं, L1,L2,L3 अस्पतालों का निरीक्षण करें अधिकारी, सभी टेस्टिंग लैब्स में पूल टेस्टिंग कराने के निर्देश, मेडिकल इंफेक्शन बढ़ने न दिया जाये, 7425 औद्योगिक इकाइयां चल रहीं हैं, 81 चीनी मिल चल रहीं हैं, ईंट व अन्य निर्माण सामग्रियों को लाने ले जाने पर किसी को रोका न जाये, एक्सप्रेस वे पर काम जारी है, PWD के भी काम भी जारी हैं, सिंचाई विभाग के काम भी जारी हैं,लघु सिंचाई के काम भी जारी हैं,आवास विभाग के भी काम जारी हैं, उत्तर प्रदेश मेडिकल कार्पोरेशन ने PPE किट भेजे थे उन्हें वापस लिया गया था, ये पुराने मानक के थे इसलिए वापस लिये गये, नये मानक के किट्स भेजे जा रहें हैं, किट की गुणवत्ता में कोई गड़बड़ी नहीं है, DGME के लेटर की जांच जारी है कि कैसे लीक हुआ, किसने किया,कोई भ्रम न फैलाये, ऐक्टिव मामले-1612 , कुल ठीक-400 , कुल मौतें-31, कुल मामले-2043 – PS हेल्थ

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top