लखनऊ : कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर प्रदेश सरकार ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया, आईजी रेंज कानपुर ने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को भेजी थी फाइल, आरोपी विकास दुबे अभी तक पुलिस की पहुँच से दूर, पुलिस के अनुसार वारदात के बाद विकास मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहा है. वह पहले भी स्मार्टफोन की जगह सामान्य मोबाइल का इस्तेमाल करता था जिससे उसे सर्विलांस से ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है.