Free songs
BREAKING

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र में एयरपोर्ट का निर्माण होने से न केवल वहां पर्यटन बढ़ेगा बल्कि औद्योगिक विकास भी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महज तीन साल में सिविल एविएशन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, पहले जहां प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी दो एयरपोर्ट थे वहीं अब सात एयरपोर्ट संचालित हैं. जल्द ही प्रदेश में 17 एयरपोर्ट संचालित होंगे, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट के निर्माण की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अयोध्या, चित्रकूट तथा सोनभद्र (म्योरपुर) एयरपोर्ट की स्थापना में कोई भी मुद्दा लंबित नहीं रहेगा. तीनों जिलों में जिला प्रशासन की ओर से तेजी से कार्यवाही की जा रही है ताकि जल्द ही हवाई अड्डे बनकर तैयार हो और वहां प्राधिकरण की ओर से निर्धारित मार्गों पर हवाई सेवाओं का संचालन शुरू किया जा सके.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top