दिल्ली : दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिल्ली स्वास्थ्य विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी और सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिल्ली आने वाले यात्रियों पर केंद्र सरकार की ओर बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कराने की दी गई हिदायत के बाद सरकार ने जारी किया आदेश कि ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों को केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए नए दिशा निर्देशों का का सख्ती से करना होगा पालन. जो लोग कोरोना पॉजिटिव होंगे उन्हें तो आइसोलेट किया जाएगा, जो लोग कोरोना निगेटिव पाए जाएंगे उन्हें सात दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन और फिर सात दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा.