लखनऊ : नगर विकास विभाग की आंतरिक कलह अल्पसंख्यक विभाग की तर्ज पर, अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव से आहत प्रबंध निदेशक पहले छुट्टी पर गयीं और अब ACS नगर विकास रजनीश दूबे से आहत हो विशेष सचिव अवनीश शर्मा लम्बी छुट्टी पर गए. अल्पसंख्यक विभाग की तरह ही ACS रजनीश दूबे पर भी मातहतों से दुर्व्यवहार का आरोप.