लखनऊ : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे विद्युत समाधान सप्ताह में विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत समाधान सप्ताह को लेकर आईएएस अफसर भी बने नोडल अफसर. नोडल अफसरों में एमडी यूपीपीटीसीएल पी गुरुप्रसाद को सोनभद्र, एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार को गाजीपुर, निदेशक यूपीपीसीएल कमलेश बहादुर सिंह को रायबरेली, निदेशक यूपीपीटीसीएल मृगांक शेखर दास को गोंडा, निदेशक यूपीपीटीसीएल राजीव कुमार को कुशीनगर, निदेशक यूपीपीटीसीएल पियूष गर्ग को मऊ, निदेशक यूपीपीटीसीएल राकेश प्रसाद को आजमगढ़, निदेशक यूपीपीसीएल सर्वजीत घोष को बहराइच, मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल बीपी राय को प्रयागराज, मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल आशीष अस्थाना को मैनपुरी, मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल सीपी यादव को अमरोहा, मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल दीपक रायजादा को मुजफ्फरनगर, मुख्य अभियंता जेपीएस गंगवार को चित्रकूट, मुख्य अभियंता अजय अग्रवाल को बदायूं, मुख्य अभियंता सीबीएस गौतम को खीरी का नोडल अफसर बनाया गया. इस नई व्यवस्था के तहत विद्युत विभाग के नोडल अफसर नामित जिलों में जन शिकायतों का समाधान कराएंगे.