लखनऊ : विश्व के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेसवे पर जल्द काम शुरू करने की तैयारी में योगी सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लोन का 104 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान करते हुए औद्योगिक विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. बताते चलें कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की जमीन के लिए यूपीडा ने हुडको से कर्ज लिया है और इस लोन पर एक सितंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक की अवधि का ब्याज 104.32 करोड़ रुपये हुआ है.